बच्चों को स्टेशनरी वितरीत
राउण्ड टेबल इंडिया व लेडिज सर्किल इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे आरटीआई वीक के सातवें दिन आज गोद लिये गये पहाड़ा स्थित विद्यालय में बच्चों को स्टेशनरी वितरीत की।
Nov 30, 2019, 19:58 IST
दोनों क्लबों के सदस्यों ने विद्यालय में पूर्व में बनाये गये टाॅयलेट ब्लाॅक्स की स्वच्छता का निरीक्षण किया।
उदयपुर 30 नवम्बर 2019। राउण्ड टेबल इंडिया व लेडिज सर्किल इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे आरटीआई वीक के सातवें दिन आज गोद लिये गये पहाड़ा स्थित विद्यालय में बच्चों को स्टेशनरी वितरीत की।
टेबलर ने बताया कि इस अवसर पर टेबलर हुसैन मुस्तफा ने बच्चों को एम्पलाॅय इंडिया विषय पर सारगर्भित जानकारी दी। दोनों क्लबों के सदस्यों ने विद्यालय में पूर्व में बनाये गये टाॅयलेट ब्लाॅक्स की स्वच्छता का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अनेक सदस्य मौजूद थे।