विभिन्न संस्थाओ द्वारा खाना और मास्क बितरण जारी
उदयपुर 18 अप्रैल 2020। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन में आज भी शहर की विभिन्न संस्थाओ ने विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदो व दिहाड़ी मजदूरों के लिये दोनों समय के फूड पैकेट के रूप में सेवा कार्य जारी रखा।
2515 फूड पैकेट का वितरण किया उदयपुर जिला वैश्य फैडरेशन ने
उदयपुर जिला वैश्य फैडरेशन ने आज विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदो व दिहाड़ी मजदूरों के लिये दोनों समय के फूड पैकेट के रूप में 2515 फूड पैकेट का वितरण किया।
फैडरेशन के जिलाध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि सुबह के खाने के रूप में 1475 पैकेट नगर निगम, मछला मगरा व बलीचा कच्ची बस्ती, बेदला खुर्द पंचायत, थुर पंचायत, भैंसड़ा कला पंचायत, बड़गांव पंचायत, हकधर गांव, शोभागपुरा रोड़,सदस्यो द्वारा अलग अलग स्थानों पर चौकीदार व पुलिस कर्मियों को तथा शाम के भोजन के रूप में 1040 पैकेट नगर निगम, माछला मगरा व बलीचा बस्ती, हकधर देबारी में तथा 140 सदस्यों द्वारा अलग अलग जगह चोकीदार व पुलिस कर्मियों को प्रदान किये। अब तक फेडरेशन द्वारा 57505 फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है।
1100 जरूरतमंदो तक भोजन पंहुचाने में लगे है भाजपा कार्यकर्ता
भारतीय जनता पार्टी राणा प्रताप मंडल एवं स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक पखवाड़े से निर्धन व असहायों के लिए भोजनशाला चलाई जा रही है। जिसमें प्रतिदिन 1100 लोगों के लिये भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र मारु ने बताया कि भोजन शाला में नियमित रूप सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए दोनों संस्थाओं के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन बनाने व पैकेट तैयार करने में लगे हुए हैं !
आज पूर्व महापौर रजनी डांगी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने भोजनशाला का निरीक्षण किया एवं कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की। उन्होंने ने भोजनशाला भोजन ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता की सराहना की। फाउंडेशन के राज कुमार परमार ने बताया कि आज दोनों समय का भोजन के 1100 पैकेट बनाकर शहर के सुंदरवास, पहाड़ा ,कालका माता रोड, यूनिवर्सिटी रोड, हिरण मगरी 3, 4 और 5 में वितरण कार्य जारी है।
जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ जिनालय समिति द्वारा 180 जरूरतमंदो तक पंहुचाया जा रहा खाना
हिरण मगरी से. 4 स्थित श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ जिनालय समिति द्वारा हिरणमगरी व अन्य क्षेत्र में बढ़ रही मांग के अनुरूप भोजन पैकेट की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। अब प्रतिदिन 180 से अधिक लोगों को भोजन के पैकेट तैयार कर भिजवाये जा रहे है।
इस कार्य में समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया स्वयं जरूरतमंदो के लिये भोजन तैयार कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में समिति सदस्यों द्वारा एकलिंगपुरा चौराहा, सेन्ट्रल एरिया, पुरोहितों की मादड़ी में हिरणमगरी पुलिसकर्मियो की सहायता से जरूरतमंदो तक भोजन पंहुचाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में मंत्री अशोक नागौरी, गौतम गांधी, चन्द्रसिंह मेहता, सुरेश खमेसरा, मितेश बाफना, मनीष डूगंरवाल, भव्येश गांधी सहित अन्य समिति सदस्यों का सहयोग मिल रहा है।
श्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा) ने 150 खाद्यान्न पैकेट का वितरण
श्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा) ने कोरोना संकट के समय समाज सेवा के अतुल्य कार्य ’नर सेवा नारायण सेवा के तहत अध्यक्ष एडवोकेट सुरेशचन्द्र मेहर के नेतृत्व में अब तक 150 लोगांे को खाद्यान्न सामग्री वितरीत की जा चुकी है।
सचिव कृष्णकुमार बूलिया ने बताया कि उपाध्यक्ष बालमुकंद तोलम्बिया एवं महामंत्री भंवरलाल तोलम्बिय,युवा संयोजक भूपेन्द्र बुलिया के के मार्ग दर्शन में 150 खाधान्न पैकेट वितरित किये जा चुके है। जिसमें समाज के गरीब, असहाय, विधवा, दिव्यांग जनों, बीमार, गर्भवती व परित्यक्ता महिलाओं के लिए राशन सामग्री के निःशुल्क वितरण में वरीयता देकर, इस संकट के समय में राहत देने के प्रयास अनवरत जारी है।
बंदूकवाला परिवार की ओर से आईजी को दिये 10 हजार मास्क
शहर में निवासरत बंदूकवाला परिवार की ओर से आज पुलिस महानिरीक्षक श्रीमति विनीता ठाकुर को कोरोना वायरस से लड़ रहे पुलिस विभाग के लिए 10000 दस हजार सर्जिकल मास्क प्रदान किये। इस अवसर पर अब्बास अली एवं जाहिद अली बंदूक वाला मौजूद थे।