जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने सोमवार को शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी की छवि के सम्मुख पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Jan 30, 2017, 20:22 IST
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने सोमवार को शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी की छवि के सम्मुख पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.आर.देवासी, जिला रसद अधिकारी (शहरी व ग्रामीण) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। श्रद्धांजलि पश्चात कलक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाते हुए परिसर में स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया।