राजस्थान आदिवासी संघ के जिलाध्यक्षों की बैठक
राजस्थान आदिवासी संघ की प्रदेश स्तरीय वार्षिक सभा का आयोजन आज किसान भवन के सभागार में किया गया। जिसकी अध्यक्षता आदिवासी संघ के प्रदेशाध्क्ष भूपतसिंह भगोरा ने की।
राजस्थान आदिवासी संघ की प्रदेश स्तरीय वार्षिक सभा का आयोजन आज किसान भवन के सभागार में किया गया। जिसकी अध्यक्षता आदिवासी संघ के प्रदेशाध्क्ष भूपतसिंह भगोरा ने की।
बैठक में सभी जिलाध्यक्षों ने अपनी समस्याओं को रख कर आदिवासियों समाज के विभिन्न समस्याओं एवं विकास पर मंथन किया। जिसमें विशेष तौर पर वर्तमान शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय प्रवेश में बैंक खाता होने की अनिवार्यता का नियम लागू किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया। इस सन्दर्भ में जनजाती आयुक्त को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है।
ज्ञापन में मांग की गयी कि छात्रों के समय पर विद्यालय में प्रवेश दिया जायें व खाता पासबुक आदि बाद में ली जावें। विद्यार्थी प्रवेश कलेण्डर से वंचित नहीं रहे। बैठक में वर्ष 2013-14 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संगठन को मजबूत कर निष्ठा से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।