जिला स्तरीय पंचायत युवा क्रीड़ा एवं खेल अभियान 6 से
जिला स्तरीय पंचायत युवा क्रीड़ा एवं खेल अभियान (पायका) का आयोजन 6 से 20 नवम्बर के दौरान महाराणा भूपाल स्टेडियम पर होगा। जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं बालक एवं बालिकाएं वर्ग में 10 खेलों में आयोजित होंगी। जिसमें प्रत्येक पंचायत समिति से ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं से चयनित खिलाड़ी भाग […]
जिला स्तरीय पंचायत युवा क्रीड़ा एवं खेल अभियान (पायका) का आयोजन 6 से 20 नवम्बर के दौरान महाराणा भूपाल स्टेडियम पर होगा।
जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं बालक एवं बालिकाएं वर्ग में 10 खेलों में आयोजित होंगी। जिसमें प्रत्येक पंचायत समिति से ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि विजेता, उपविजेता एवं तृतीय रहने वाली टीमों एवं व्यकितगत स्पर्धा खिलाडि़यों को नकद पुरस्कार दिए जायेंगे। प्रत्येक खेल का उदधाटन एवं समापन खेल आयोजन दिवस को ही होगा।
उन्होंने बताया कि पायका आयोजन में 6 नवम्बर को हाकी, 7 को हैण्डबाल, 8 को तीरन्दाजी, 9 को एथलेटिक्स, 10 को वालीबाल, 11 को फुटबाल, 17 को जूडो, 18 को कबडडी, 19 को खो-खो एवं 20 को कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जबकि 12 से 16 नवम्बर तक अवकाश दिवसों में कोर्इ प्रतियोगिताएं नहीं होगी।