×

जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्पन्न

कोविड 19, स्वेच्छिक रक्तदान, एच.आई.वी. एड्स, एस.टी.आई., नशे का दुष्प्रभाव पर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 
 
राजस्थान स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसायटी, जयपुर

उदयपुर। राजस्थान स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसायटी, जयपुर की और से कोविड 19, स्वेच्छिक रक्तदान, एच.आई.वी. एड्स, एस.टी.आई., नशे का दुष्प्रभाव पर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन एस.एस. काॅलेज ऑफ़ एज्यूकेशन, उमरड़ा में हुआ। 

रेड रिबन क्लब प्रभारी पूर्णेष कोठारी एवं मोनू सुथार ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तीन चरणों में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता को सुश्री गरीमा भाटी, सहायक निदेशक, राजस्थान स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसायटी, जयपुर, कुनाल सिंह तकनीकी एक्सपर्ट एवं हेमन्त आमेटा क्विज मास्टर, शिक्षा विभाग, व्याख्याता (हिन्दी) द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

महाविद्यालय स्तर पर प्रथम चरण में चयनित होकर एस.एस. काॅलेज ऑफ़ एज्यूकेशन, उमरड़ा, उदयपुर एवं स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय, वल्लभनगर के विद्यार्थियों ने इस जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप  में सुभाष रजक, निदेशक एस.एस. काॅलेज ऑफ़ एज्यूकेशन, उमरड़ा, उदयपुर रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. वत्सला पाड़लिया निदेशक स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय, वल्लभनगर ने किया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन शिव प्रसन्न सिंह ने किया।