{"vars":{"id": "74416:2859"}}

प्रशासन शहरों के संग अभियान में संभागीय आयुक्त एवं आर्इजी ने किया निरीक्षण

संभागीय आयुक्त डा. सुबोध अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक टी.सी. डामोर ने मंगलवार को नगर परिषद परिसर में आयोजित किये जो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया एवं कार्यरत अधिकारियों से कहा कि वे इस शिविर में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें।

 

संभागीय आयुक्त डा. सुबोध अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक टी.सी. डामोर ने मंगलवार को नगर परिषद परिसर में आयोजित किये जो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया एवं कार्यरत अधिकारियों से कहा कि वे इस शिविर में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें।

संभागीय आयुक्त ने परिषद आयुक्त से कहा कि उन्हें नगर विकास प्रन्यास द्वारा हस्तान्तरित कालोनियों की पत्रावलियां यहां मंगाए और जो कार्य नगर विकास प्रन्यास द्वारा किया जाना संभव नहीं है वे कार्य वे स्वयं शिविर अवधि में निराकरण करें।

अब तक 48 पटटे वितरित

नगर परिषद आयुक्त सत्यनारायण आचार्य ने इस अवसर पर बताया कि अभियान के तहत मुख्य चरण के शिविरों के दौरान 264 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें से सोमवार तक अभियान में 42 स्टेट ग्रांट एक्ट तथा 4 कच्ची बस्ती नियमन के पटटे जारी किये। इसी तरह से खांचा भूमि के दो पटटे भी दिये गये। इस अवधि में 4 लाख 52 हजार लीज राशि, 9 लाख 38 हजार 594 रुपये नगरीय विकास राशि का राजस्व वसूला गया है। इस दौरान 33 लीज प्रमाण पत्रा एवं 21 भवन मानचित्रों का अनुमोदन किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय निकाय के उपनिदेशक दिनेश कोठारी ने शिविर में हुर्इ प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। नगर परिषद सभापति रजनी डांगी, पार्षद खलील मोहम्मद, राज कुमारी मेनारिया, प्रेम सिंह शक्तावत आदि मौजूद थे।