लायंस क्लब द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान
डॉ. विनय जोशी, डॉ. ए. शर्मा, डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. अनुराग तलेसरा सहित 30 डॉक्टर्स को उपरना, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कोरोना काल में नजर आया डॉक्टर्स का ईश्वरीय रुप : गजेंद्र सोमानी
उदयपुर। धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स के सम्मान में लायंस क्लब उदयपुर द्वारा डॉक्टर डे के सम्मान समारोह की श्रृंखला में एमबी हॉस्पिटल के डॉक्टर का सम्मान किया गया।
लायंस क्लब उदयपुर के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार सोमानी, सचिव भगवती लोढ़ा, कोषाध्यक्ष विजय सिंह चपलोत, संभागीय अध्यक्ष कीर्ति जैन ओर लायन एम.एल. अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम संयोजक डॉ. विनय जोशी, डॉ. ए. शर्मा, डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. अनुराग तलेसरा सहित 30 डॉक्टर्स को उपरना, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान क्लब के संभागीय अध्यक्ष कीर्ति जैन, अध्यक्ष गजेंद्र सोमानी ने कहा कि कोरोना काल मे डॉक्टर्स द्वारा जिस निष्ठा समर्पण के साथ मानवता का परिचय देते हुए कोरोना संक्रमितों का इलाज किया गया वह वाकई में डॉक्टर्स का ईश्वरीय रूप है।
कोरोना संक्रमण से जहां मरीजो के परिजन तक दूरी बनाकर रहते थे, ऐसे में हमारे सेवाभावी डॉक्टर्स ओर स्टाफ ने दिन के 24 में से 18 - 20 घंटे तक लगातार काम करते हुए एक-एक मरीज को संभाला है, जिस की देन है कि आज उदयपुर में कोरोना मरीजों के पॉजिटिव आंकड़ों में कमी देखी जा रही है, ऐसे में शहर वासियों को भी कोरोना से सम्भल कर रहने की जरूरत है क्योंकि कोरोना का प्रभाव कम हुआ है कोरोना खत्म नही हुआ है।