×

डाॅ. अगवानी व वसीम खान जयपुर में सम्मानित

 
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदर डाॅ. खलील अगवानी व आरएनटी काॅलेज कपासन के चेयरमेन डाॅ. वसीम खान को जयपुर के बियानी काॅलेज ऑफ़ ग्रुप ने सम्मानित किया। 

उदयपुर 18 अगस्त 2020। समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदर डाॅ. खलील अगवानी व आरएनटी काॅलेज कपासन के चेयरमेन डाॅ. वसीम खान को जयपुर के बियानी काॅलेज ऑफ़ ग्रुप ने सम्मानित किया। 

समारोह के मुख्य अतिथि वर्ल्ड मास कम्यूनिकेशन नई दिल्ली के निदेशक के.एन.सिंह राठौड़, विशिष्ठ अतिथि प्रवादा राठौड़ थी जबकि अध्यक्षता काॅलेज के निदेशक संजय बियानी ने की।

इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि भारत विश्व में एक मात्र सर्व धर्म समभाव वाला देश है। जिसकी अलग पहिचान है। उन्होंने नई शिक्षा प्रणाली पर जोर देते  हुए सभी वर्गों का आव्हान किया कि वे अपने बच्चें को शिक्षा दिलानें हेतु आगे आयें क्योंकि शिक्षा से ही देश की तरक्की का मार्ग खुलता है। 

डॉ. खलील अगवानी ने कहा कि सभी धर्मो की तरह इस्लाम ने भी शिक्षा का महत्व बताया। सबसे पहले इस्लाम में जो सन्देश आयत नाजिल हुईं वो इकरा  थी जिसका अर्थ अध्ययन होता है। शिक्षा इंसान को अपने पैदा होने का अर्थ समझाती है।   

इस अवसर पर आयोजक की ओर से डाॅ. अगवानी व डाॅ.वसीम खान को उपरना ओढ़़ाकर स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।