डॉक्टर अरविंदर सिंह बने अंतर्राष्ट्रीय TEDx स्पीकर
अर्थ के डॉक्टर अरविंदर सिंह को मुंबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय TEDx टॉक कार्यक्रम में प्रेरणादायक जीवन कहानी के लिए आमंत्रित किया। TEDx एक विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से दिग्गजों को बोलने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
डॉ. अरविंदर को यह सम्मान उनकी संघर्षपूर्ण जीवन एवं उनकी चुनौतियां को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म पर साझा करने के लिए दिया गया।
डॉ सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी कहानी में इस बात का विवरण दिया कि किस प्रकार से एक लाइलाज बीमारी पोलियो से ग्रसित होने के बावजूद, उन्होंने संघर्ष नहीं छोड़ा और मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद में मैनेजमेंट, वर्ल्ड रिकॉर्ड, बिजनेस लीडर्, एंटरप्रेन्योरशिप और इसी प्रकार के विभिन्न आयामों में अपनी छाप छोड़ी।
डॉ सिंह ने बताया कि जीवन के सफलता के सूत्र में अहम है कि व्यक्ति फोकस होकर कड़ा परिश्रम करें एवं लोगों की नेगेटिव बातों को ना सुनकर अपने सकारात्मक ऊर्जा को सही दिशा में पूरी ईमानदारी से लगाए।
डॉ अरविंदर ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने जीवन का सही लक्ष्य निर्धारण और एकाग्रता से परिश्रम करता है उसे सफलता निश्चित रूप से मिलती ही है।
डॉ सिंह ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि वह उदयपुर को इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर रिप्रेजेंट कर पाने में कामयाब हुऐ। इस अवसर पर देश के विभिन्न सफल बिज़नेसमैन,एक्टर, डायरेक्टर, उधयोगपती एवं अन्य दिग्गज मौजूद थे।