डॉ. भाटी की प्रतिमा का अनावरण 29 को
शहर में 67 वर्ष पूर्व शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य तथा सुरक्षित प्रसव के लिए कस्तूरबॉ मातृ मंदिर की स्थापना करने वाले डॉ. आत्म प्रकाश भाटी की आवक्ष प्रतिमा का उनकी जन्म शताब्दी व संस्था स्थापना दिवस पर 29 नवम्बर को अनावरण किया जाएगा।
शहर में 67 वर्ष पूर्व शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य तथा सुरक्षित प्रसव के लिए कस्तूरबॉ मातृ मंदिर की स्थापना करने वाले डॉ. आत्म प्रकाश भाटी की आवक्ष प्रतिमा का उनकी जन्म शताब्दी व संस्था स्थापना दिवस पर 29 नवम्बर को अनावरण किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए संस्था के मंत्री डॉ. जयप्रकाश भाटी ने बताया कि देहलीगेट स्थित संस्था परिसर में प्रातः 10.30 बजे आयोजित समारोह में पूर्व सांसद श्री रघुवीर मीणा प्रतिमा का अनावरण करेंगे। समारोह की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष एवं नगर विकास प्रन्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री रूपकुमार खुराना करेंगे।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्री त्रिलोक पूर्बिया होंगे। डॉ. भाटी ने बताया कि संस्था में दीर्घावधि एवं समर्पित सेवाएं देने वाले कार्यकर्त्ताओं को भी इस दिन सम्मानित किया जाएगा।