{"vars":{"id": "74416:2859"}}

डॉ. धनपत लूनिया को सर्वश्रेष्ठ साधक सम्मान

राजस्थान निवासी दिल्ली प्रवासी डॉ. धनपत लूनिया को विश्व प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान ‘‘जिदंल नेचर केयर इंस्टीट्यूट’’ बैंगलोर द्वारा सर्वश्रेष्ठ साधक सम्मान से नवाजा गया है।

 

राजस्थान निवासी दिल्ली प्रवासी डॉ. धनपत लूनिया को विश्व प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान ‘‘जिदंल नेचर केयर इंस्टीट्यूट’’ बैंगलोर द्वारा सर्वश्रेष्ठ साधक सम्मान से नवाजा गया है।

प्राकृतिक चिकित्सा, ध्यान, योग, एक्यूपंचर, एक्यूप्रेसर, फिजियोथेरेपी, डाइट थेरेपी, एक्वेटिक, एक्सरसाइजेज, एरोबिक्स आदि सभी विधाओं में पूरी तत्परता से सहभागिता लेकर चिकित्सा शास्त्राीय मूल्यांे पर खरा उतरने वाले साधक को यह सम्मान दिया जाता है।

सुप्रसिद्ध समाज सेवी डॉ. लूनिया ने राजस्थान की वीरभूमि को यह सम्मान समर्पित करते हुए कहा है कि वर्तमान समय में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की प्रासंगिकता मानव समाज के हित मे है जिसे सभी को अंगीकार करना चाहिए।