डॉ कमल सिंह राठौड़ को प्रो.दलजीत भौमिक मेमोरियल फार्मा मित्र अवार्ड
डॉ. राठौड़ को यह पुरस्कार समग्र फार्मास्युटिकल क्षेत्र में अनुकरणीय सहयोग और अकादमिक गतिविधियों के लिए दिया गया
उदयपुर 12 दिसंबर 2023। बीएन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, उदयपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कमल सिंह राठौड़ को होटल लेमन ट्री, गाजियाबाद में नेशनल फार्मा समिट में फार्मालोक द्वारा प्रतिष्ठित प्रोफेसर दलजीत भौमिक मेमोरियल फार्मा मित्र अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डॉ. राठौड़ को यह पुरस्कार समग्र फार्मास्युटिकल क्षेत्र में अनुकरणीय सहयोग और अकादमिक गतिविधियों के लिए दिया गया है। बीएन यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन प्रो एसएस सारंगदेवोत, प्रेसिडेंट डॉ.एम एस आगरिया और रजिस्ट्रार मोहब्बत सिंह राठौड़ ने डॉ. कमल को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार और उपलब्धि के लिए बधाई दी।
हाल ही में डॉ. कमल राठौड़ को ए डी साइंटिफिक इंडेक्स की विश्व प्रसिद्ध 3% फार्मा शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों की सूची में भी शामिल किया गया है। डॉ कमल बीएन यूनिवर्सिटी के जन संपर्क अधिकारी भी हैं। डॉ राठौड़ को प्रो आर के खार, प्रो जी डी गुप्ता और निराली प्रकाशन के अमित झा के द्वारा सम्मानित किया गया।