×

डाॅ.कुणावत राष्ट्रीय कार्यसमिति में सदस्य नियुक्त

अणुव्रत महासमिति नई दिल्ली
 
अणुव्रत महासमिति नई दिल्ली द्वारा उदयपुर अणुव्रत समति के अध्यक्ष डाॅ.निर्मल कुणावत को उनके अणुव्रत आन्दोलन में दिये गये सहयोग को देखते राष्ट्रीय कार्यसमिति में बतौर सदस्य मनोनीत किया है। 

उदयपुर 4 दिसंबर 2019। अणुव्रत महासमिति नई दिल्ली द्वारा उदयपुर अणुव्रत समति के अध्यक्ष डाॅ.निर्मल कुणावत को उनके अणुव्रत आन्दोलन में दिये गये सहयोग को देखते राष्ट्रीय कार्यसमिति में बतौर सदस्य मनोनीत किया है। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार डूंगरवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि डाॅ. कुणावत की नियुक्ति के पश्चात तेरापंथ आचार्य महाश्रमण द्वारा चलाये जा रहे अणुव्रत आन्दोलन को क्षेत्र में और गति मिल सकेगी।