×

उदयपुर के डॉ. महेश आमेटा को सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन सम्मान

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह
 

उदयपुर 3 दिसम्बर 2021। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन के अवसर पर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में उदयपुर के डॉ. महेश आमेटा को जिले का सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन सम्मान दिया गया। उदयपुर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीसी रूम में राज्य सरकार की ओर से  एडीएम सिटी अशोक कुमार ने डॉ. महेश आमेटा को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

साहित्य संस्थान, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ में संस्कृत विभाग के शोध सहायक डॉ. महेश आमेटा अब तक पांच पुस्तकें लिख चुके हैं व राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 26 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। आमेटा ने राज्य सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि वे देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित 25 सेमिनार में भाग ले चुके हैं और वर्तमान में भारत सरकार के तीन अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।