डॉ. प्रिया प्रकाश व माधवी कोरोना वॅारियर्स के रूप में सम्मानित
 

 
डॉ. प्रिया प्रकाश व माधवी कोरोना वॅारियर्स के रूप में सम्मानित
उदयपुर शहर एवं आस-पास के गाँव बडी, पालडी, हवाला, कटार आदि में कोरोना से प्रभावित परिवारों की अस्मिता एवं गोपनीयता का पूर्ण सम्मान करते हुए प्रभावित परिवारों को राशन, वस्त्र एवं नकद रूप से उनका सहयोग किया गया।

उदयपुर 4 जून 2020। ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान एवं राष्ट्र खबर संस्था द्वारा कोरोना काल में गांव-गांव जा कर जरूरतमंदो की कोरोना वाॅरीयर्स के रूप में सेवायें देने वाली दो महिलाओं डॉ. प्रिया प्रकाश एवं माधवी समदानी को आज ऑनलाईन प्रशस्ति प्रदान कर कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। 

उदयपुर शहर एवं आस-पास के गाँव बडी, पालडी, हवाला, कटार आदि में कोरोना से प्रभावित परिवारों की अस्मिता एवं गोपनीयता का पूर्ण सम्मान करते हुए प्रभावित परिवारों को राशन, वस्त्र एवं नकद रूप से उनका सहयोग किया गया। उसके लिये ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान एवं राष्ट्र खबर द्वारा उन्हें कर्मवीर कोरोना योद्धा सम्मान देकर सम्मानित किया गया। संस्थान द्वारा विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के समय में भी दोनों योद्धाओं का समाज को सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा।