×

डॉ. सुजान सिंह छाबड़ा स्काउट गौरव अवार्ड से सम्मानित 

विश्व के सबसे बड़े अन्तराष्ट्रीय महिला रोटरी क्लब उदयपुर मीरा ने अपना 29वां चार्टर्ट डे मनाया

 

प्राइड ऑफ रोटरी से सम्मानित हुई 51 महिलाएं

विश्व के सबसे बडे अन्तराष्ट्रीय महिला रोटरी क्लब उदयपुर मीरा ने अपना 29वां चार्टर्ट डे सोमवार को ओरियन्टल पैलेस में मनाया।  क्लब अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की स्थापना 13 मार्च 1992 को 27 प्रोफेशनल महिलाओं के साथ हुई। और देखते ही देखते 29 वर्षों में यह विश्व का सबसे बड़ा महिला रोटरी क्लब बन गया। इस अवसर पर 68 वर्षों तक लखनऊ में स्काउट संगठन में विशेष सेवाएं देने वाले कर्मठ समाजसेवी डॉ सुजान सिंह छाबड़ा को स्काउट गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।

साथ ही इस चार्टर्ड डे के अवसर पर 51 ऐसे महिला रोटेरियशंस का सम्मान किया गया जिन्होने अपने बलबुते पर मुकाम हासिल किया है साथ ही 1992 से अब तक अध्यक्ष रही पूर्व अध्यक्षों पुष्पा कोठारी, मधु सरीन, सूरज शर्मा, सीमा सिंह, राजकुमारी गांधी, डॉ. विमला धाकड़, रतन पामेचा, स्वीटी छाबड़ा, कविता मोदी, माया चावत, श्रद्धा गट्टानी, वंदना मुथा, मोनिका सिंघटवाडिया, ममता धूपिया, प्रीति सोगानी, हर्षा कुमावत तथा आगामी अध्यक्ष सुषमा कुमावत एवं भव्या भुत का सम्मान प्राइड ऑफ रोटरी से तिलक, उपरणा एवं मोमेन्टो द्वारा किया गया। सचिव संगीता मूदंडा ने बताया कि इस अवसर पर अन्य रोटेरियंस को 2 केटेगरी रोटेरियंस 10 वर्ष से उपर एवं रोटेरियन 10 से नीचे आदि का सम्मान हुआ।

10 वर्ष से उपर में रेखा सोनी, हेमलता अग्रवाल, कविता वल्दवा, ब्रिजराज राठौड तथा 10 वर्ष से नीचे 31 रोटेरियंस सम्मानित हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सुजान सिंह छाबड़ा स्टेट कमिश्नर स्काउट का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजिका स्वीटी छाबड़ा, सुषमा कुमावत, डॉ. मोनिका मेवाड़ा थी। मंगलाचरण ब्रिजराज राठौड ने किया गया। संचालन कविता वल्दवा ने किया। अन्त में सदस्याओं ने केक काटकर एवं बलून उडाकर एक दूसरे को शुभकानाएं प्रेषित की। कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रान्तपाल प्रीति सोगानी थी।