{"vars":{"id": "74416:2859"}}

डॉ. स्वरूप रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय सर्विस अवार्ड से सम्मानित

रोटरी क्लब उदयपुर के वरिष्ठ सदस्य डॉ. आनन्द स्वरूप को वर्ष को 2016-17 के लिए रोटरी फाउण्डेशन में येागदान देने हेतु रोटेरियन को प्रमोट करने में आउटस्टेण्डिंग सर्विस देने एवं विश्व शांति हेतु किये गये योगदान के लिये निवर्तमान प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय आउट स्टेण्डिंग सर्विस अवार्ड से स्म्मानित किया।

 

रोटरी क्लब उदयपुर के वरिष्ठ सदस्य डॉ. आनन्द स्वरूप को वर्ष को 2016-17 के लिए रोटरी फाउण्डेशन में येागदान देने हेतु रोटेरियन को प्रमोट करने में आउटस्टेण्डिंग सर्विस देने एवं विश्व शांति हेतु किये गये योगदान के लिये निवर्तमान प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय आउट स्टेण्डिंग सर्विस अवार्ड से स्म्मानित किया। उक्त जानकारी रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. एन.के.धींग ने दी।