नशे में महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
बार-बार पानी में कूद परेशान किया नागरिकों को
Jul 12, 2023, 10:55 IST
उदयपुर के साइफन चौराहा के नजदीक आज मंगलवार शाम लगभग 7:00 बजे के आसपास एक महिला ने नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा किया। महिला नशे में इस कदर चूर थी वह पानी में कूद रही थी।
अनहोनी की आशंका के चलते वहां से गुजर रहे राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग के जवान रवि शर्मा ने काफी समझाइश की लेकिन महिला नहीं मानी। जब रवि उसे पानी से निकालने उतरे तो महिला बार-बार पानी में कूदकर दूसरी तरफ भाग रही थी। फिर समझाइश के बाद महिला दूसरे छोर से पानी से बाहर निकल गई।