मिट्टी के अखाडे भी हमारी धरोहर हैं
विश्व धरोहर दिवस (18 अप्रैल) के कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय उस्ताद कर्णसिंह पहलवान श्री भीम राष्ट्रीय व्यायाम शाला, चान्दपोल, उदयपुर में मिट्टी के अखाडे में एक कुष्ती का आयोजन किया गया। खेल प्रेमी डॉ. कुलषेखर व्यास ने बताया कि मिट्टी के अखाडे, जो हमारी धरोहर है।
विश्व धरोहर दिवस (18 अप्रैल) के कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय उस्ताद कर्णसिंह पहलवान श्री भीम राष्ट्रीय व्यायाम शाला, चान्दपोल, उदयपुर में मिट्टी के अखाडे में एक कुष्ती का आयोजन किया गया। खेल प्रेमी डॉ. कुलषेखर व्यास ने बताया कि मिट्टी के अखाडे, जो हमारी धरोहर है।
इनका संरक्षण भी आवष्यक है। इस अवसर पर कुष्ती प्रषिक्षक श्री सुषील सेन एवं अखाडे के संचालक डॉ. दिलीप सिंह चौहान के मार्ग दर्षन में सभी पहलवानों द्वारा शपथ ली गई की हम मिट्टी के अखाडे का संरक्षण करेंगे और इसे हम हमारी आगे आने वाली पिढी को सुरक्षित सौपेंगे।
इस अवसर पर व्यायाम शाला संचालक डॉ. चौहान ने मिट्टी के अखाडे की मिट्टी के बारे में बताते हुए कहा कि अखाडे की इस मिट्टी में विभिन्न प्रकार की सामग्री को मिलाकर मिट्टी को तैयार किया जााता हैै, जिसमें चन्दन पाउडर, पिसी हल्दी, घी, छाछ, सरसों का तेल इत्यादि इत्यादि सामग्री को निष्चित अनुपात में मिलाकर तैयार किया जाता है और यह भी कहा कि यह मिट्टी व्यक्ति के शरीर के लिए काफी लाभदायक है। इस मिट्टी से चर्मरोग, पुराना दर्द, व पुरानी चोट भी ठीक हो जाती है।
इस अवसर पर व्यायाम शाला में नियमित अभ्यास करने वाले खिलाडियों के साथ श्री घनष्याम सिंह भींडर, सुषील सेन, डॉ. कुलषेखर व्यास, भौम्यषेखर व्यास, नेत्री व्यास, उन्नती चौहान, कुलदीपसिंह चौहान तथा अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।