उदयपुर में ग्यारवी शरीफ को 'ईद ए गोसिया' मनाया गया
बड़े पीर दस्तगीर का नाम शेख अब्दुल कादिर जिलानी है जिनका मजार बगदाद में है
उदयपुर 15 अक्टूबर 2024। बड़े पीर दस्तगीर गौस ए पाक की ग्यारवी शरीफ को मंगलवार को 'ईद ए गोसिया' के रूप में मनाया गया। बड़े पीर दस्तगीर का नाम शेख अब्दुल कादिर जिलानी है जिनका मजार बगदाद में है। इनकी ग्यारवी शरीफ बड़ी शान ओ शौकत से मनाई जाती है ।
इसी मौके पर उदयपुर में भी जुलूस ए गोसिया निकाला गया। जुलूस की शुरुआत आयड़ की लोहार मस्जिद से हुई फिर जुलूस अशोक नगर, दिल्ली गेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल होते हुए चमनपुरा स्थित जलाल शाह बाबा की दरगाह पर पहुंचा जहां पर सभी जायरिनों ने मिल कर चादर पेश की इसके बाद फातिहा ख्वानी हुई और देश में अमन चैन की दुआएं मांगी गई।
ग्यारहवीं शरीफ़, इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रबी उल सानी महीने की 11वीं तारीख को मनाया जाने वाला एक त्योहार है। यह त्योहार, मशहूर सूफ़ी संत और विद्वान शेख़ अब्दुल कादिर जिलानी की याद में मनाया जाता है। इस दिन लोग हज़रत अब्दुल कादिर जीलानी के नाम से फ़ातिहा ख्वानी करते हैं और मुल्क में अमन-शांति की दुआ मांगते हैं।