×

मेवाड़ क्षत्रिय मित्र कल्याण समिति के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न

वरिष्ठजनों, नारी शक्ति एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान
 

उदयपुर 12 फरवरी 2024। मेवाड़ क्षत्रिय मित्र कल्याण समिति, प्रतापनगर, उदयपुर के द्वि-वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी प्रद्युम्न शर्मा एवं अरुण कुमार आचार्य की देखरेख में उक्त चुनाव सम्पन्न हुए।

मेवाड़ धरा के प्रसिद्ध प्राचीन तीर्थ स्थल महादेव मंदिर अमरखजी पर समिति के चुनावो के साथ ही वार्षिक आम सभा, वरिष्ठजनों, मातृ शक्ति, प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं समाज सेवियों का अभिनंदन-सम्मान समारोह के साथ वार्षिक सामुहिक भोज-प्रसादी का भी आयोजन रखा गया।

चुनाव प्रक्रिया में रणजीत सिंह सोनीगरा को सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर, उपाध्यक्ष पद पर सज्जन सिंह राजावत व जगत सिंह चौहान, महासचिव-पर्वत सिंह चुण्डावत, सहसचिव - गुलाब सिंह कुम्भावत, कोषाध्यक्ष-रामसिंह गोड, संगठन मंत्री- दिलीप सिंह पंवार, निर्देशक-इन्द्रसिंह गहलोत व सोहन सिंह भाटी तथा संरक्षक पद पर तेज सिंह भाटी एवं मेहताब सिंह चौहान को चुना गया।  

सभा में समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर बच्चों व युवाओं में सु-संस्कार व समाज उत्थान जैसे कई विषयों पर चर्चा हुई ।