×

मुस्लिम समाज को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगारोन्मुख कोर्स का होगा संचालन
 

 
 लाइफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी उदयपुर द्वारा आर.एन.टी कॉलेज और वर्ल्ड मास कम्युनिकेशन के साथ काजीवाडा स्थित कार्यालय बैठक आयोजित

उदयपुर 9 अगस्त 2020। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी उदयपुर द्वारा आर.एन.टी कॉलेज और वर्ल्ड मास कम्युनिकेशन के साथ काजीवाडा स्थित कार्यालय बैठक आयोजित की गई जिसमें मुस्लिम समाज को आत्मनिर्भर बनानें हेतु रोजगारोन्मुख कोर्स चलानें पर चर्चा की गई। 

सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि बैठक में आर.एन.टी ग्रुप्स ऑफ कॉलेजेस कपासन के चेयरमैन डॉ. वसीम खान और वर्ल्ड मास कम्युनिकेशन के सीनियर एक्सक्यूटिव ऑफिसर योगी कमलनाथ, एडवोकेट सैयद हीना, कृष्ण कांत भट्ट और मुमताज हुसैन ने भाग लेते हुए समाज को आत्म निर्भर बनाने के लिये कॉलेज में उच्च स्तरीय शिक्षा जैसे एग्रीकल्चर, फिशरीज, पशु पालन, स्वाथ्य शिक्षा पैरा मेडिकल, होम्योपैथिक, टेक्निकल डिग्री इत्यादि की डिग्री कोर्स चलाने का निर्णय लिया। 

वर्ल्ड मास कम्युनिकेशन के निदेशक के.एन सिंह राठौड़ ने बताया कि डिग्री कोर्सेस चलाने में सहयोग देने का भरसक प्रयास किया जायगा, जिसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट को शिक्षा प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर हासिल होगा। 

डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि सोसाइटी का हमेशा भरसक प्रयास रहा हैं समाज को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जा सके। शीघ्र ही कपासन में एक सेमिनार  आयोजित की जायेगी। 

इस अवसर पर पूर्व मौलाना आस मोहम्मद इमाम मस्जिद दरखान वाड़ी में वतन की खुशहाली अमन चैन और कोरोना महामारी खत्म करने के लिये दुआ  की।