×

निगम ने हटाए अतिक्रमण, रोका अवैध निर्माण

उदिया पोल पर किए गए अतिक्रमण को हटवा कर वहां की व्यवस्था सुचारू की गई

 

उदयपुर। गुरुवार को नगर निगम अतिक्रमण निरोधक शाखा द्वारा उदिया पोल पर किए गए अतिक्रमण को हटवा कर वहां की व्यवस्था सुचारू की गई, वहीं दूसरी ओर चेतक सर्कल पर बिना अनुमति किए जा रहे निर्माण को रोक कर सामान जब्त किए गए।
 

नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष  पारस सिंघवी ने बताया कि महापौर गोविंद सिंह टाक के निर्देश पर गुरुवार को उदियापोल स्तिथ केंद्रीय बस स्टैंड के समीप कुछ परिवारों द्वारा वहां पर अस्थाई टेंट व झोपडीया बनाकर अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण के कारण वहां की व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण निरोधक शाखा द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। 
रोका अवैध निर्माण।
चेतक सर्कल स्थित शिवाली रेस्टोरेंट के पीछे निगम की बिना अनुमति निर्माण कार्य करवाया जा रहा था जिसको भी अतिक्रमण निरोधक शाखा द्वारा निर्माण कार्य को रुकवा कर कार्य के दौरान उपयोग में लिए जाने वाले सामान को जब्त किया गया। अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य के दौरान प्रयोग में लिए जाने वाले तगारी, फावडा, हथौड़ी, गुरमाला, आदि सामान जब्त किया है। शाखा द्वारा पुनः निर्माण शुरू नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है।