अन्तर्सदनीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न
स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, उमरड़ा का वार्षिक खेल-कूद सप्ताह के अन्तर्गत नवीं अन्तर्सदनीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं का विधिवत् समापन किया गया।
स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, उमरड़ा का वार्षिक खेल-कूद सप्ताह के अन्तर्गत नवीं अन्तर्सदनीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं का विधिवत् समापन किया गया।
इसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव श्रीमती ईना राजक,विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रबन्धन प्रतिनिधि श्रीमती पूर्वी तम्बोली थे जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय के निदेशकसुभाष राजक ने की। मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वज अवरोहण किया गया इसके पश्चात् महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वत्सला पाड़लिया द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक पूर्णेश कोठारी द्वारा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होेंने बताया कि वार्षिक खेल सप्ताह में खो-खो, क्रिकेट, कबड्डी, डॉज बॉल, गोला फैंक, लम्बी कूद, 100 मीटर दौड़, 50 मीटर थ्री लेग रेस, कूर्सी रेस का आयोजन किया गया। डोज बॉल, कबड्डी एवं खो-खो में मदर टेरेसा दल विजेता रहा। क्रिकेट में कल्पना चावला दल विजेता रहा। कुर्सी रेस में छात्राध्यापिका माया कुमारी पाण्डिया प्रथम एवं जमना कोटेड द्वितीय रही। 100 मीटर रेस में रानी कुमारी परमार प्रथम एवं मनिषा बरण्डा द्वितीय रही। जनरल चैम्पियनशीप मदर टेरेसा दल को प्रदान की गई। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी विजित प्रतिभागियों को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सुभाष राजक ने कहा कि जिस तरह से विभिन्न खेलों में खिलाडि़येां का उत्साह अपने चरम पर था उसी तरह जीवन के हर पथ पर हर परिस्थिति में अपने आप को आगे बढ़ाये। आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्राध्यापक शिव प्रसन सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।