{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजसंमद विद्युत विभाग के अभियन्ता रिश्वत लेते गिरफ्तार

उदयपुर की भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की विशेष युनिट ने सोमवार को बडी कारवाई करते हुए राजसंमद के विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

 

उदयपुर की भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की विशेष युनिट ने सोमवार को बडी कारवाई करते हुए राजसंमद के विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

परिवादी वितिन शर्मा निवासी पीपरडा, राजसमंद की शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा के नेतृत्व मे टीम ने कारवाई करते हुए राजसंमद विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता शैतान सिंह राव एवं उसके सहयोगी देवाराम मेघवाल को  7000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो धर दबोचा।

शर्मा ने गत दिनो एसीबी के समक्ष अभियन्ता के खिलाफ शिकायत की। जिसमे परिवादी ने बताया कि अभियन्ता ने उसकी कम्पनी मंगल मार्मो टाईल्स प्राईवेट लिमिटेड मे विद्युत सप्लाई क्षमता को 220 केवी से 280 केवी तक बढाने की एवज मे 7000 रूपये की मांग की।

परिवादी की शिकायत पर सत्यापन मे पुष्टि कर अभियन्ता से 5000 रूपये व उसके सहायोगी से 2000 रूपये के साथ पकड़ा।