×

विश्व पृथ्वी दिवस पर जागरूकता रैली, प्रदर्शनी, ट्री थैरेपी व वृक्षारोपण कार्यक्रम में दिखा उत्साह

उदयपुर, 22 अप्रेल 2019 जिला पर्यावरण समिति की ओर से सोमवार को ‘‘विश्व पृथ्वी दिवस’’ के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। प्रारंभ में जन चेतना जागृति के उद्देश्य से शहर के स्काॅउट्स, आलोक स्कूल, विज़न एकेडमी, बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल, साहू पब्लिक स्कूल आदि के विद्यार्थियों, प्रकृति प्रेमियों, विभाग के स्टाॅफ एवं फाॅस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी, ईन्टाली उदयपुर  द्वारा तैयार किये गये पर्यावरण जागरूकता मोबाईल वेन की रैली निकाली जिसमें लगभग 350 सहभागियों ने भाग लिया।

 

उदयपुर, 22 अप्रेल 2019 जिला पर्यावरण समिति की ओर से सोमवार को ‘‘विश्व पृथ्वी दिवस’’ के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। प्रारंभ में जन चेतना जागृति के उद्देश्य से शहर के स्काॅउट्स, आलोक स्कूल, विज़न एकेडमी, बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल, साहू पब्लिक स्कूल आदि के विद्यार्थियों, प्रकृति प्रेमियों, विभाग के स्टाॅफ एवं फाॅस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी, ईन्टाली उदयपुर  द्वारा तैयार किये गये पर्यावरण जागरूकता मोबाईल वेन की रैली निकाली जिसमें लगभग 350 सहभागियों ने भाग लिया।

इस जागरूकता रैली एवं पर्यावरण चेतना रथ को उदयपुर एवं जिला पर्यावरण समिति की अध्यक्ष व जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी एवं मुख्य वन संरक्षक आई.पी.एस. मथारू ने गुलाब बाग के मुख्य द्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा उपस्थित सभी सदस्यों को विश्व पृथ्वी दिवस के पावन अवसर पर पर्यावरण एवं पृथ्वी के संरक्षण हेतु शपथ दिलाई। रैली गुलाब बाग के मुख्य द्वार से रवाना होकर सूरजपोल, अस्थल मंदिर, राजस्थान महिला विद्यालय एवं कालाजी-गोराजी होते हुए गुलाब बाग के हाथीवाला पार्क में आकर सम्पन्न हुई।

उप वन सरंक्षक ओ.पी.शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर फाॅस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी, ईन्टाली उदयपुर द्वारा तैयार किये गये पर्यावरण जागरूकता मोबाईल वेन के माध्यम से पर्यावरण के प्रचार-प्रसार, स्वच्छ भारत अभियान, अधिक से अधिक पौधारोपण एवं पृथ्वी को बचाने हेतु आमजन, विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं प्रकृति प्रेमीयों, नागरिकों द्वारा हरियाली को बढ़ाने हेतु प्रचार-प्रसार की जानकारी दी गई।

प्रदर्शनी

रैली स्थल पर वनमण्डल उदयपुर (उत्तर) द्वारा पर्यावरण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, औषधीय पौधो के बारे में प्रदर्शनी लगायी जाकर वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग, पृथ्वी पर हरियाली में लगातार कमी एवं विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वर्ष 2019 की थीम “पृथ्वी पर प्रजातियो का संरक्षण“ की जानकारी आमजन, विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं प्रकृति प्रेमियों को दी गई।

ट्री-थैरेपी (वृक्षों से चिकित्सा)

इस अवसर पर आमजन, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं प्रकृति प्रेमीयों द्वारा वृक्षों से चिकित्सा की क्रियाएं (शांत वन में नंगे पैर पैदल चलना, प्राकृतिक आवास को सुनना, गंध व हवा को महसूस करना, वृक्षों को बाहों में लेकर कम्पन्न महसूस करना, नीचे बैठकर निद्रा लेना) की क्रियाए करायी गई।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

वृक्षारोपण कार्यक्रम

गुलाब बाग के अंदर जिम के पास पितृ स्मृति उप वन में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें जिला कलक्टर उदयपुर द्वारा पेल्टाफाॅर्म पौधें का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अपने पूर्वजों की याद में अन्य प्रकृति प्रेमियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। रैली के समापन पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं प्रकृति प्रेमियों को अतिथियो द्वारा पर्यावरण एवं पृथ्वी दिवस के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा, ओमप्रकाश शर्मा, सेवानिवृत उप वन संरक्षक वी.पी.एस.राणा, देवेन्द्र कुमार तिवारी, ओ.पी.सुथार, सुशील कुमार सैनी, उमेश बंसल, दिलीप गुर्जर आदि मौजूद रहे।