{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पर्यावरण जागरूकता मैराथन कल

भारत विकास परिषद प्रताप के सदस्यो द्वारा आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस से पूर्व लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को फतहसागर की पाल से सुबह 6 बजे मैराथन दौड का आयोजन किया गया है।

 

भारत विकास परिषद प्रताप के सदस्यो द्वारा आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस से पूर्व लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को फतहसागर की पाल से सुबह 6 बजे मैराथन दौड का आयोजन किया गया है। भाविप्र प्रताप के अध्यक्ष संजय भण्डारी ने बताया कि रविवार को प्रात: 6 बजे फतहसागर के देवाली छोर से मैराथन दौड प्रारम्भ होगी और स्वरूप सागर के काले किवाड तक होकर पुन: फतहसागर देवाली छोर पहुंचेगी।

संयोजक सुरेन्द्र भंडारी ने बताया कि मैराथन दौड को नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। सचिव निर्मला जैन ने बताया कि मैराथन दौडा मे दौडने वाले लोगो को पर्यावरण जागरूकता संदेश देते हुए आगे बढते रहेंगे।