×

बच्चों को वितरीत की आवश्यक वस्तुएं

उदयपुर युनाइटेड लेडिज सर्किल
 
रोजगार हेतु महिलाओं को भेंट की 4 सिलाई मशीनें
 

उदयपुर 25 सितंबर 2020 । उदयपुर युनाइटेड लेडिज सर्किल की ओर से बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार वस्तुंए प्रदान की। जबकि उदयपुर युनाइटेड लेडीज सर्कल-171 की ओर से आज निर्धन महिलाओं को रोजगारअर्जन के लिये 4 सिलाई मशीनें भेंट की।

चेयरपर्सन नेहा टाया ने बताया कि सर्किल ने छोटे बच्चों को 25 लंच बॉक्स ,चॉकलेट और खाद्य की वस्तुएं बांटी। इस अवसर पर पर श्वेता दुबे, तबस्सुम सैफी पठान सदस्यांए आदि मौजूद थी।

रोजगार हेतु महिलाओं को भेंट की 4 सिलाई मशीनें

उदयपुर युनाइटेड लेडीज सर्कल-171 की ओर से आज निर्धन महिलाओं को रोजगारअर्जन के लिये 4 सिलाई मशीनें भेंट की।

चेयरपर्सन नेहा टाया ने बताया कि निलधर््ज्ञन महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट करने के पीछे मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में यह कदम उठाया गया। 

इस अवसर पर तबस्सुम सैफी पठान, नेहा टाया, श्वेता दुबे, स्वाती जैन, अक्षिता सिंघवी, शिविका भाटिया और उदयपुर युनाइटेड राउंड टेबल के चेयरमैन आदित्य विक्रम सोमानी मौजूद थे।