×

मातृशक्ति ने पहल कर त्रिमेस छात्रावास में वाटर कुलर एवं आर.ओ. किया भेंट

शिक्षा को बढावा देने के सन्देश के साथ त्रिमेस छात्रावास में वाटर कुलर एवं आर.ओ. भेट

 

उदयपुर 3 जून 2022। त्रिवेदी मेवाडा ब्राह्मण समाज, उदयपुर द्वारा शहर के ठोकर चैराहा स्थित समाज के छात्रावास में जन सहयोग के साथ वाटर कुलर एवं आर. ओ. को भेट कर शुभारम्भ समाज की मातृशक्ति रमा देवी त्रिवेदी, कल्पना पण्ड्या, डाॅ.सन्ध्या त्रिवेदी एवं रीता त्रिवेदी द्वारा शिक्षा को बढावा देने की अपील के साथ किया गया।

इस अवसर पर त्रिमेस के संरक्षक लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, समाज के अध्यक्ष पवन अमरावत, उपाध्यक्ष विनोद पाण्डे, कोषाध्यक्ष जगदीश त्रिवेदी सहित समाज के वरिष्ठजन विद्याधर पाण्डे, दिनेश त्रिवेदी एवं पण्डित जितेन्द्र शास्त्री उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद छात्रावास अधीक्षक हेमन्त पण्ड्या ने किया।