×

श्री गणपति के 1001 अनुपम स्वरूपों की पांच दिवसीय प्रदर्शनी कल से

इस प्रदर्शनी में मिट्टी, मार्बल, फाइबर, चांदी, मोती, स्फटिक, लोहा, चंदन लकड़ी आदि से निर्मित अनूठे शिल्प सहित कई ख्यात वरिष्ठ कलाकारों और नवोदित चित्रकारों के सृजन कृतियां 1 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 11से शाम 7 बजे तक निःशुल्क निहार सकेंगे।

 

उदयपुर 27 अगस्त 2022 । गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के खास मौके पर विघ्नहर्ता गणेश के सहस्राधिक विशिष्ट स्वरूपों के दर्शन की एक विनम्र और भावपूर्ण पांच दिवसीय प्रदर्शनी ’गणेश दर्शन’ का शुभारंभ 28 अगस्त को सुबह 11.15 बजे भुवाणा मेनरोड़ स्थित अरूणोदय आर्ट एण्ड म्यूजियम पर होगा।

लेकसिटी की संग्रहकर्ता ज्योति शर्मा ने बताया कि म्यूजियम में प्रदर्शित गजानन के सैकड़ों मूर्ति शिल्प और जयपुर तथा उदयपुर के आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई मनोहारी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। 

इस अवसर पर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, वरिष्ठ चित्रकार सुरेश शर्मा, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कोठारी, उद्यमी पुष्पेंद्र परमार, बिंदु शर्मा,घनश्याम शर्मा और राजस्थान सिंधी अकादमी पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी गणेश प्रतिमा पर दूर्वा समर्पित कर और तुलसी को जल अर्पित करेंगे।    

गौरतलब है कि शहरवासी इस प्रदर्शनी में मिट्टी, मार्बल, फाइबर, चांदी, मोती, स्फटिक, लोहा, चंदन लकड़ी आदि से निर्मित अनूठे शिल्प सहित कई ख्यात वरिष्ठ कलाकारों और नवोदित चित्रकारों के सृजन कृतियां 1 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 11से शाम 7 बजे तक निःशुल्क निहार सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि उद्घाटन अवसर पर डॉ. प्रेम भंडारी, डॉ. भानू कपिल, आर्टिस्ट कमल शर्मा, कन्हैया शर्मा, खुशवंत सिंह सरदलिया, प्रवीण सुथार, भूपेश भावसार, वीरेंद्र शर्मा, अनोश इलाविया सहित कई कलाप्रेमी मौजूद रहेंगे।