गृह विज्ञान विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यानमाला का आयोजन सम्पन्न
बी.एन.पी.जी. कन्या महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग में महिलाओं में एनीमिया एवं इसके रोकथाम पर 10 नवम्बर को वार्ता आयोजित की गई। यह वार्ता गृह विज्ञान महाविद्यालय के खाद्य एवं पोषण विभाग की प्रो. डॉ. रेणू मोगरा द्वारा दी गई। प्रो. मोगरा ने महिलाओं में आयरन की कमी से होने वाले रोग एवं इसके प्रबंध के बारे में बताया।
बी.एन.पी.जी. कन्या महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग में महिलाओं में एनीमिया एवं इसके रोकथाम पर 10 नवम्बर को वार्ता आयोजित की गई। यह वार्ता गृह विज्ञान महाविद्यालय के खाद्य एवं पोषण विभाग की प्रो. डॉ. रेणू मोगरा द्वारा दी गई। प्रो. मोगरा ने महिलाओं में आयरन की कमी से होने वाले रोग एवं इसके प्रबंध के बारे में बताया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिल्पा राठौड़ ने प्रो. मोगरा का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया तथा डॉ. प्रफुल्लता शक्तावत ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एन.एल. शर्मा ने छात्राओं को बताया कि यह व्याख्यान उनके लिए अत्यन्त उपयोगी है अतः इसका लाभ उठायें।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. गरिमा बाबेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।