नकली सोना थमा कर 50 हजार की ठगी
शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में नकली देकर ठगी की वारदात का मामला सामने आया है।
शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में नकली देकर ठगी की वारदात का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि कोठियो की गवाडी, नया सर्राफा बाजार निवासी मोहम्मद इब्राहिम ने मामला दर्ज करवाया कि गत दिनों पीडित की आटा चक्की पर एक युवक आया, जिसने अपना नाम राजू प्रजापत एवं निवसी सिरोही बताया था। राजू ने बताया कि वह चितौडगढ़ में एक ठेकेदार के यहाँ काम करता है। मकान में काम करने के दौरान खुदाई मे प्राचीनकाल के सिक्के व सोना-जवाहरात निकले हैं, जिसे वह बेचना चाहता है।
इसके बाद राजू ने इब्राइम को सोने का कुछ हिस्सा दिखाया जिसकी इब्राइम द्वारा जांच कराने पर सोना सही निकला। इसके बाद इब्राइम राजू से सोने खरीदने के लिए तैयार हो गया। बातचीज के दौरान 5 लाख का सोना 1 लाख रुपये मे तय हुआ।
मंगलवार सुबह प्रतापनगर चैराहे पर इब्राइम ने राजू को 50 हजार रूपए दिए और बाकि पैसे बाद में दे देने की बात कहकर आरोपी ने इब्राइम को एक जेवर की थेली दी।
इस घटनाक्रम के बाद सोने की जांच करने पर सोना नकली निकला। इब्राइम द्वारा कई बार फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बंद पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।