×

फेमफोर्स महिला क्लब का गठन तृप्ति मोदी अध्यक्ष, आकांक्षा नाहर सचिव बनी

सखी क्लब मितवा सोसायटी द्वारा फेमफोर्स महिला क्लब का गठन किया गया। जिसकी प्रथम अध्यक्ष के रूप में तृप्ति मोदी, सचिव आकांक्षा नाहर बनी। इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। सिर्फ समाज सेवा के उद्देश्य से क्लब का गठन किया गया। जिसमें अनाथ एवं छोटे बच्चों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं पर विचार विमर्श किया गया।

 

उदयपुर। सखी क्लब मितवा सोसायटी द्वारा फेमफोर्स महिला क्लब का गठन किया गया। जिसकी प्रथम अध्यक्ष के रूप में तृप्ति मोदी, सचिव आकांक्षा नाहर बनी। इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।

सोसायटी की संरक्षक कविता मोदी ने बताया कि इस अवसर पर कोषाध्यक्ष के रूप में शीतल सोनी, सह अध्यक्ष सृष्टि लोढ़़ा, संपादक व सह सचिव दृष्टि छाबड़ा चुनी गयी। डॉ सोनल कोठारी, प्रियंका कंडा, सुधा सोनी, मनाली नलवाया, आयुषी पोरवाल, पूजा अरोड़ा, उमा अग्रवाल, शिवानी मेहता, खुशी मोदी व प्रियंका चौधरी ने बोर्ड सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

उन्होेंने बताया कि सिर्फ समाज सेवा के उद्देश्य से क्लब का गठन किया गया। जिसमें अनाथ एवं छोटे बच्चों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं पर विचार विमर्श किया गया।

समाज सेवा की शुरूआत में क्लब ने नारी निकेतन में बच्चों के खिलौने व वस्त्र भेंट किये गये, साथ ही उनके पोषण की जिम्मेदारी का जिम्मा भी उठाया गया। क्लब में अतिरिक्त सलाहकार के रूप में कविता मोदी, सुनीता मोदी, रेखा असावा कार्यरत रहेंगे।