सितम्बर माह में लगेंगे जिले भर में परिवार कल्याण शिविर
जिले में परिवार कल्याण के लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए सितम्बर माह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित होने वाले नसबन्दी शिविरों का कार्यक्रम तय कर दिया गया हैं।
जिले में परिवार कल्याण के लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए सितम्बर माह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित होने वाले नसबन्दी शिविरों का कार्यक्रम तय कर दिया गया हैं।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल ने बताया कि चालू माह में सलुम्बर एवं भीण्डर, सेटेलाइट हॉस्पीटल हिरणमगरी, चांदपोल में प्रतिदिन दूरबीन नसबंदी शिविर आयोजित होंगे।
इसी तरह से माह के प्रत्येक सोमवार को गोगुन्दा, प्रत्येक मंगलवार को खेरवाडा, मावली, वल्लभनगर, बडगॉव, झाडोल (फ.), प्रत्येक बुधवार को कुराबड, टीडी, सराडा, कानोड, सनवाड, प्रत्येक शुक्रवार को मावली, ऋषभदेव, फलासिया, बडगॉव तथा माह के प्रत्येक शनिवार को कोटडा एवं लसाडया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नसबन्दी शिविरों का आयोजन होगा।