चित्रकला प्रतियोगिता में कल्पनाओं को कागज पर उकेरा
इनरव्हील क्लब, उदयपुर द्वारा पालड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 व 5 में अध्ययनरत 45 विद्यार्थियों के मध्य पर्यावरण विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इनरव्हील क्लब, उदयपुर द्वारा पालड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 व 5 में अध्ययनरत 45 विद्यार्थियों के मध्य पर्यावरण विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इसमें प्रत्येक विद्यार्थी को ड्राइंग शीट एवं कलर दिये गये एवं विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना शक्ति के अनुसार पर्यावरण से सम्बन्धित विविध चित्र बनाये। इनका मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विद्यार्थी को पारितोषित प्रदान कर पुरस्क्रत किया गया।
क्लब अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़ ने बताया कि इस अवसर पर सचिव स्नेहलता साबला, साधना मेहता (जू), अंजना जैन एवं सुन्दरी छतवानी ने सहयोग किया।