फतह स्कूल के छात्रो ने लिया संकल्प
राजकीय फतह उच्च माध्मिक विद्यालय के 100 से अधिक छात्रो द्वारा अधिक से अधिक मतदाताओ को आधार संख्या को मतदाता पहचान पत्र संख्या से जोडने हेतू चलाये जा रहे विशेष सघन अभियान के तहत संकल्प लिया।
राजकीय फतह उच्च माध्मिक विद्यालय के 100 से अधिक छात्रो द्वारा अधिक से अधिक मतदाताओ को आधार संख्या को मतदाता पहचान पत्र संख्या से जोडने हेतू चलाये जा रहे विशेष सघन अभियान के तहत संकल्प लिया।
इस अवसर पर स्वीप प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक छात्र कम से कम 15 मतदाताओ को अपने- अपने बी.एल.ओ के पास भेज कर मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड संख्या को जुडवाने मे अपना कर्तव्य निभायेंगें।
शर्मा ने आगे बताया कि किस प्रकार से इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के द्वारा फर्जी मतदान को रोकते हुए अशुद्धियो को शुद्ध कराने, फोटो गुणवतता सुधार तथा मतदाता अपनी इच्छानुसार किसी भी एक स्थान से अपना नाम हटवाने का कार्य मतदाता सूचियो मे शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण सघन अभियान के माध्यम से फार्म संख्या 6, 7, 8 एवं 8क भरकर बी.एल.ओ द्वारा निस्तारण करवा सकता है। इस अवसर प्रमोद कुमार तिवारी उपस्थित थे।