फतेहसागर के चार, स्वरुप सागर के दो गेट खोले
फतेहसागर के चार गेट 3 इंच जबकि स्वरूप सागर के दो गेट 4 इंच खोले गए
Sep 20, 2023, 17:26 IST
उदयपुर 20 सितंबर 2023। एक बार फिर शुरू हुए मानसून के दौर के चलते ज़िले के विभिन्न क्षेत्रो और विशेषकर केचमेंट एरिया में दो तीन दिनों से अच्छी बरसात के चलते झीलों में पानी की आवक बनी रहने से आज फतेहसागर के चारो गेट 3 -3 इंच जबकि पिछोला झील के स्वरुप सागर बाँध के दो गेट 4-4 इंच खोले गए।
इन दोनों झीलों का पानी यूआईटी पुलिया होते हुए आयड़ नदी द्वारा उदयसागर झील में समा जाता है। इधर, पिछोला झील में आकोदड़ा बाँध के गेट खोलने से सीसारमा चैनल से 3 फिट का बहाव जारी है।