×

न्यू स्ट्रेन का भय, राज्य में सख्ती से निपटने पर फोक्स

राज्य सरकार फिर से संक्रमण के मामलों को नियंत्रण रखने के लिए अलर्ट हो गई है

 

मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के लिए माइक्रो-प्लानिंग के साथ असाधारण तैयारी करने के निर्देश दिए है

ब्रिटेन के साथ यूनाइटेड किंगडम (UK) के अन्य कई देशों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन का नया रुप सामने आने से केन्द्र के साथ राज्य सरकार भी सर्तक हो गई है। वहीं कुछ दिनों से कोरोना के कम होते हुए मामलो को लेकर राजस्थान सरकार ने राहत महसूस की थी वहीं अब कोरोना के न्यू स्ट्रेन ने फिर से भय पैदा कर दिया है। राज्य सरकार फिर से संक्रमण के मामलों को नियंत्रण रखने के लिए अलर्ट हो गई है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों की बैठक में साफ तौर पर निर्देश दिए है कि कोरोना हेल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना की जाए। नए साल पर किसी भी तरह का जश्न न किया जाए साथ ही नए साल के जश्न में भीड़ को जुटने से रोककर कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोका जाए। मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के लिए माइक्रो-प्लानिंग के साथ असाधारण तैयारी करने के निर्देश दिए है।