×

माॅल में हुआ फाॅरम जस्ट डांस-2 का फाईनल

उदयपुर 3 जून 2019, फाॅरम सेलिब्रेशन माॅल जस्ट डांस सीजन-2 का फिनाले अलग-अलग केटेगरी के ऑडिशन में चुने हुए बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। ऑडिशन में चुने गये प्रतिभागियों ने ग्रांड फिनाले काॅम्पिटिशन हेतु माॅल में मौजुदा दर्शको के सामने धमाकेदार परफोर्म किया।

 

उदयपुर 3 जून 2019, फाॅरम सेलिब्रेशन माॅल जस्ट डांस सीजन-2 का फिनाले अलग-अलग केटेगरी के ऑडिशन में चुने हुए बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। ऑडिशन में चुने गये प्रतिभागियों ने ग्रांड फिनाले काॅम्पिटिशन हेतु माॅल में मौजुदा दर्शको के सामने धमाकेदार परफोर्म किया।

सोलो डांस के 10 से 15 वर्ष में प्रथम एंजल सुखवानी, द्वितीय हिमाक्षी लोहार, तृतीय विनित माथुर एवं 16 वर्ष से अधिक में प्रथम तनिष्का सूत्रकार, द्वितीय स्वराज सिंह, तृतीय काव्या दीक्षित और ग्रुप डांस केटेगरीज में प्रथम सदा डांस ग्रुप, द्वितीय जितेंद्र डांस ग्रुप व तृतीय जीडीसीए ग्रुप रहे।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

दोनों केटेगरी के सभी विजेताओं को फाॅरम सेलिब्रेशन माॅल की ओर से ट्राॅफी, सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट वाउचर प्रदान किये गये।