×

इंदिरा गांधी मातृत्व योजना के तहत दूसरी संतान पर मिलेगी आर्थिक सहायता

राजस्थान देश का पहला राज्य जहां दूसरी संतान पर आर्थिक सहायता

 

यह योजना सिर्फ उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में लागू

राजस्थान सरकार ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जंयती के मौके पर गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा फैसला लिय़ा गया है। गहलोत सरकार गुरुवार को इंदिरा गांधी मातृत्व योजना लॉन्चिंग कर रहे है। इस योजना का लाभ वो महिलाए ले सकेगी जिसकी दूसरी संतान होगी।

इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 6 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आपको बता दे कि योजना का 100 प्रतिशत पैसा राज्य सरकार वहन करेगी। यह योजना केवल उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ़ जिलो में लागू होगी।

ऐसी योजना आजतक किसी राज्य ने नही दी इस योजना के लागू होते ही राजस्थान देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां दूसरी संतान पर गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी। वहीं पांच किश्तों में इस योजना की राशि का वितरण किया जाएगा।