×

शराब पीने से रोकने पर कार में लगाईं आग, तीन गिरफ्तार

उदयपुर 25 सितम्बर 2019। कल रात हिरणमगरी सेक्टर 4 के आनंद विहार में शराब पीने से रोकने पर आनंद विहार के निवासी विकास त्रिपाठी की कार में तोड़फोड़ करने और आग लगाने के मामले में हिरणमगरी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

उदयपुर 25 सितम्बर 2019। कल रात हिरणमगरी सेक्टर 4 के आनंद विहार में शराब पीने से रोकने पर आनंद विहार के निवासी विकास त्रिपाठी की कार में तोड़फोड़ करने और आग लगाने के मामले में हिरणमगरी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

हिरणमगरी थाना पुलिस के उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कल देर रात घर के बाहर शराब पीने से रोकने पर मकान मालिक विकास त्रिपाठी के साथ झगड़ा करने और कार में तोड़फोड़ कर उसमे आग लगाने के आरोप में 18 वर्षीय धर्मेश पिता बंशीलाल मेघवाल निवासी कानोड़ हाल शिव मंदिर के पास हिरणमगरी सेक्टर 3, 19 वर्षीय सुमित पिता सुरेश सोलंकी (तेली) निवासी मेतवाला बांसवाड़ा हाल शिव मंदिर के पास हिरणमगरी सेक्टर 3, 19 वर्षीय चिन्मय मेहता पिता राजेश मेहता निवासी निकुम्भ जिला चित्तौड़गढ़ हाल शिव मंदिर के पास हिरणमगरी सेक्टर 3,उदयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

उल्लेखनीय है की कल रात हिरणमगरी सेक्टर चार के आनंद विहार में पीड़ित के घर के बाहर उक्त तीनो युवक शराब पी रहे थे। मकान मालिक ने मना किया तो उसके साथ झगड़ने लगे और पत्थर फेंक कर कार के शीशे फोड़कर भाग गए। देर रात उक्त युवक पुनः लौटे और रात के करीब तीन बजे पीड़ित की कार में आग लगाकर जला डाली।

Image Source: arlivenews.com