{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हिरणमगरी में चलती कार में लगी आग, देखते ही देखते धुं धु कर जल उठी डस्टर कार।

शहर के हिरणमगरी इलाके के सेक्टर चार रोड पर आज शाम उस समय हडकंप मच गया जब तेज रफ्तार से जा रहीं डस्टर कार में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते कार से आग की उंची उंची लपटे निकलने लगी और आग ने अपना भीषण रूप ले लिया। हांलाकि इस दौरान चालक समय रहते कार से उतर कर साइड में भाग गया।

 

शहर के हिरणमगरी इलाके के सेक्टर चार रोड पर आज शाम उस समय हडकंप मच गया जब तेज रफ्तार से जा रहीं डस्टर कार में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते कार से आग की उंची उंची लपटे निकलने लगी और आग ने अपना भीषण रूप ले लिया। हांलाकि इस दौरान चालक समय रहते कार से उतर कर साइड में भाग गया।

कार में आग लगने की यह घटना सेक्टर चार मेन रोड पर गुरूनानक कॉलेज के बाहर हुई। बताया जा रहा है कि प्रतापगढ से ईश्वर सिंह अपनी डस्टर कार की सर्विस करवाने के लिए उसे उदयपुर लाया था और जब वह गाडी को लेकर सर्विस सेन्टर की ओर जा रहा था, अचानक कार में आग लग गई। आग लगने के स्प्ष्ट कारणो का अब तक खुलासा नही हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि कार में शार्ट सर्किट के चलते ही यह आग लगी।

सुचना मिलने पर हिरणमगरी थाना पुलिस और दमकल की दो गाडिया मौके पर पहुंची और खासी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान रोड पर लंबा जाम पर भी लग गया और बडी संख्या में लोग जमा हो गए।