शार्ट सर्किट से लगी पोल्ट्री फार्म पर आग, 4 हजार से ज़्यादा जिंदा जली मुर्गिया और चूजे
पोल्ट्री फार्म में सूखे चारे और दाने होने की वजह से आग में फैलाव
Dec 15, 2021, 15:33 IST
(Representative Image)
उदयपुर - शहर के गुड़ली क्षेत्र में शार्ट सर्किट की वजह से वहाँ स्थित पोल्ट्री फार्म में आग लग गयी। पोल्ट्री फार्म में 4 हज़ार से ज्यादा की तादात में मुर्गिया और चूज़े थे जो की आग की चपेट में जल गए। आग लगने की सूचना पर नगर निगम की दमकल मौके पर पहुंची।
दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। फार्म में सूखा चारा और दाने रखे होने की वजह से आग का फैलाव तेजी से बढ़ा और आग का धुआँ दूर-दूर तक नजर आ रहा था। फार्म के मालिक विक्रम सिंह ने बताया की आग इलेक्ट्रिक बोर्ड में शार्ट सर्किट होने की वजह लगी और सूखे चारे कि वजह से पुरे फार्म में फ़ैल गयी। फार्म में रखी मुर्गियों और चूजे की कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है।