{"vars":{"id": "74416:2859"}}

प्रेम प्रसंग के चलते युवक पर फायरिंग

उदयपुर शहर के रानीरोड़ पर आज सुबह शनिवार को मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। मोटरसाइकिल सवार दो आरोपी वारदात के बाद भाग निकले। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी कर धरपकड़ की कोशिश लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

 

उदयपुर शहर के रानीरोड़ पर आज सुबह शनिवार को मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। मोटरसाइकिल सवार दो आरोपी वारदात के बाद भाग निकले। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी कर धरपकड़ की कोशिश लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

फायरिंग के पीछे प्रेम प्रसंग का वजह होना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार वाल्मिकी कॉलोनी निवासी कमल गहलोत अपने घर से पैदल ही रानीरोड़ की तरफ आ रहा था तभी सामने से मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने एयर गन से कमल पर फायर कर दिया। फायरिंग में कमल को पेट और सीने में छर्रे लगे है। घायल अवस्था में परिजन उसे MB चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां आपात ऑपरेशन कर छर्रे निकाले गए।