×

पहले टीके की शुरुआत CMHO डॉ दिनेश खराड़ी के साथ

जनता का खौफ दूर करने के लिए पहले खुद पर लगवाएंगे,

 

प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनवरी में सिर्फ 9 दिन ही वैक्सीनेशन

उदयपुर शहर में 16 जनवरी से टीका लगाने की प्रक्रिया की शुरुआत की जाएंगी। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लॉन्चिंग की जाएगी। उसके बाद सभी जगह टीका लगना शुरु हो जाएगा।

उदयपुर में सबसे पहले CMHO डॉ दिनेश खराड़ी को टीका लगाया जाएगा। CMHO डॉ दिनेश खराड़ी का कहना है कि जनता में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर डर है इसी डर को दूर करने के लिए सबसे पहले टीका लगवाऊंगा। इसके बाद में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल और अन्य हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। उदयपुर में कोरोना वैक्सीन की 100500 डोज पहुंची है।

जिसमें 14380 बांसवाड़ा, 13220 चित्तौड़, 13210 डूंगरपुर, 8140 प्रतापगढ़, 10790 राजसमंद भेजने के बाद उदयपुर के लिए 40760 डोज ही बची है। वहीं उदयपुर में पहले चरण में 9 केद्रों पर 8100 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए है कि जनवरी में सिर्फ 9 दिन ही वैक्सीनेशन होगा।