×

युवाओं को वैक्सीन के लिए पांच लाख का चेक सौंपा

वल्लभनगर के दिवंगत विधायक की पत्नी आई आगे

 

दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत ने शुक्रवार को जिला कलक्टर चेतन देवड़ा को पांच लाख रूपये का चेक सौंपा

उदयपुर, 7 मई 2021 । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर जिले में 18 से अधिक उम्र के युवाओं के वैक्सीनेशन में आर्थिक मदद के लिए दानदाता आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में वल्लभनगर के दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत ने शुक्रवार को जिला कलक्टर चेतन देवड़ा को पांच लाख रूपये का चेक सौंपा। 

प्रीति ने कलक्ट्रेट पहुंचकर कलक्टर को चेक सौंपा। राज्य सरकार ने युवाओं को निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन की घोषणा की है। इसके लिए राजस्थान सीएम रिलीफ फंड कोविड वैक्सीनेशन अकाउंट बनाया गया है। 

जिला कलक्टर ने कोरोना से जंग जीतने में वैक्सीन को सार्थक हथियार बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से वैक्सीन लगवाने और वैक्सीन फंड में आर्थिक मदद देने की अपील की।