×

सहस्त्र फना पाश्र्वनाथ भगवान मंदिर पर प्रथम ध्वजा परिवर्तन समारोह सम्पन्न

ध्वजा परिर्वतन के बाद तीनों ही साध्वियों को आशीर्वचन प्राप्त हुआ

 

उदयपुर, 16 फरवरी। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा की ओर से मालदास स्ट्रीट स्थित आराधना भवन के सामने अजीतनाथ जैन मंदिर पर सहस्त्र फना 9 शिखरी पाश्र्वनाथ भगवान मंदिर पर प्रथम ध्वजा परिवर्तन समारोह का आयोजन किया गया। 

महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि पाश्र्व वल्लभ सेवा मण्डल की ओर से सुबह 7.30 बजे अभिषेक के बाद 10 बजे सत्तरभेदी पूजा-अर्चना की गई। विजय मुर्हुत में ध्वजा चढ़ाई गई। उसके बाद पूरे समाज का स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर साध्वी शीलकांता, साध्वी प्रफुल्लप्रभा एवं साध्वी वैराग्यपूर्ण का सान्निध्य रहा। ध्वजा परिर्वतन के बाद तीनों ही साध्वियों को आशीर्वचन प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या, महामंत्री कुलदीप नाहर, सतीश कच्छारा, चतर पामेचा, राजेन्द्र जवेरिया, अंशुल पोरवाल, श्रेयांश पोरवाल, निर्मल पोरवाल, निलेश पोरवाल, प्रवीण हुमड़, अभिषेक हुमड़, ललित पगारिया, राजेश जावरिया, हेमंत सिंघवी, डॉ. शैलेन्द्र हिरण, सम्पत चेलावत, पिटूं चौधरी सहित कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।