×

नगर निगम द्वारा कोरोना दूर भगाने के लिए लोक कलाकार करेगें उदयपुर वासियों को जागरुक 

 
नगर निगम की ओर से नो मास्क एंट्री जन जागरण अभियान के तहत लोक कलाकारों के माध्यम से उदयपुर शहर में लोक गीतों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा। 

उदयपुर शहर में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दिपावली का त्यौहार नज़दीक है ऐसे में नगर निगम ने निर्णय लिया है कि आम जनता को किस तरह से जागरुक किया जाए। 

नगर निगम की ओर से नो मास्क एंट्री जन जागरण अभियान के तहत लोक कलाकारों के माध्यम से उदयपुर शहर में लोक गीतों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा। 

कोरोना को दूर भगाने के लिए लोक कला मंडल के 6 पारंपरिक कलाकारों के माध्यम से देहली गेट चौराह से धानमंडी, मंडी की नाल, भड़भुजा घाटी, बड़ा बाजार, घंटाघर तक के क्षेत्र की गलियों में कला जत्थे जाकर लोक गीतों पर बनाए गए कोरोना दूर भगाओ गानों के माध्यम से लोगों को जागरुक कराएगें। 

आपको बता दे कि लोक कलाकारों द्वारा मेवाड़ी बोली में बनाए गए गीतों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक दो कलाकार अब विभिन्न स्थानों पर गीत गा कर जागरुक करेगें। 
 

Article By Alfiya Khan