×

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नामदेव समाज ने करायी अनेक शादियां
 

 
श्री नामदेव टांक क्षत्रिय मेवाड़ महासभा ने मेवाड़ क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भडल्या नवमी के अंतिम दिन शादियां करा समाजजनों का खर्च बचाया।

उदयपुर 2 जुलाई 2020 । श्री नामदेव टांक क्षत्रिय मेवाड़ महासभा ने मेवाड़ क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भडल्या नवमी के अंतिम दिन शादियां करा समाजजनों का खर्च बचाया। 

महासभा सचिव के.के. बूला ने बताया कि महासभा ने मात्र साढ़े पच्चीस हजार रूपयें में प्रति पक्ष से लेकर कोविड -19 के तहत जिला प्रशासन से स्वीकृति प्राप्त कर दो शादी समारोह का आयोजन मेवाड़ महासभा के सचिव व संपादक कृष्ण कुमार बुला तथा युवा प्रकोष्ठ के संयोजक भूपेन्द्र बुलिया के नेतृत्व मे किया गया, जिसमें दोंनो पक्षों मिला कर 50 से अधिक मेहमानों को प्रवेश निषेध किया गया, सभी आगंतुको की थर्मल स्केनिंग कर, सेनेटाइज किया गया तथा पूर्णतया सोशल डिस्टेसिगं को मध्य नजर रखते हुए राज्य सरकार से प्राप्त सभी निर्देशों की पालना की गई।

वातानुकूलित वातावरण में सम्पन्न शादी समारोह का विभिन्न क्षैत्रों के समाज बन्धुओं द्वारा भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ और सभी ने इन कम खर्चीला शादियों की भूरि भूरि प्रशंसा कर स्वयं भी अपने बच्चे बच्चीयों की शादी करने हेतु कृत संकल्पित हुए।

मेवाड़ महासभा द्वारा उपरोक्त शादी सामारोह में दुल्हा दुल्हन को विशेष उपहार भी प्रदान किया गया, इसमें महासभा अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चन्द्र मेहर, उपाध्यक्ष बाल मुकन्द तोलम्बिया, महामंत्री भंवरलाल तोलम्बिया आगूंचा, कोषाध्यक्ष भैरूलाल तोलम्बिया पीथास, चितौड़गढ़ जिले के प्रभारी मदनलाल लुडंर, टोंक जिले के प्रभारी धीसालाल लुडंर, पार्षद कुन्दन नथिया, कवि ओमप्रकाश उज्जवल, निलेश हरगण, विनोद ठाड़ा कुकडेश्वर, विनोद बुला बापूनगर, सहित समाज के कई गणमान्य बन्धु उपस्थित थे।